scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेलअटवाल संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर, सीनियर मेजर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अटवाल संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर, सीनियर मेजर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Text Size:

बेंटन हार्बर, 27 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने मौसम से प्रभावित अंतिम दिन चार अंडर 67 का स्कोर बनाया जिससे वह सीनियर पीजीए चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर रहे जो सीनियर मेजर टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चैंपियन्स टूर पर अपनी पहली सीनियर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे रिचर्ड ब्लेंड ने अंतिम दौर में आठ अंडर के स्कोर से तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीता। ब्लेंड का कुल स्कोर 17 अंडर 267 रहा।

शुरुआती दो दौर में 69 और 75 का स्कोर बनाने वाले अटवाल ने अंतिम दो दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 68 और 67 का स्कोर बनाया। प्रतियोगिता में उनका कुल स्कोर पांच अंडर रहा।

एक अन्य भारतीय जीव मिल्खा सिंह हालांकि कट हासिल करने में नाकाम रहे थे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments