scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलअटवाल तीसरे से 34वें स्थान पर खिसके

अटवाल तीसरे से 34वें स्थान पर खिसके

Text Size:

साउथम्प्टन, 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल बटरफील्ड बरमूडा गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहले दिन का अपना शानदार प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए और इवन पार 71 का कार्ड खेलने के कारण तीसरे से 34वें स्थान पर खिसक गए।

अटवाल ने पहले दौर में 63 का शानदार कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

दूसरे दौर में अटवाल ने तीन बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने इतनी ही बोगी भी की। इनमें से दो बोगी उन्होंने अंतिम नौ होल में की।

बेन क्रेन ने 62 का कार्ड खेला जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे उन्होंने एकल बढ़त हासिल कर ली है।

पांच बार के पीजीए टूर विजेता क्रेन ने नौ बर्डी, एक ईगल और दो बोगी की। वह एडम शेंक, आरोन बैडले, रॉबी शेल्टन और बेन ग्रिफिन से एक शॉट आगे हैं।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments