नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) श्रीलंका की बल्लेबाज चामरी अटापट्टू महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अंतिम चरण से बाहर रहेंगी क्योंकि उन्हें चार मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका को इस दौरे के दौरान तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अटापट्टू 26 फरवरी तक यूपी वारियर्स के लिए उपलब्ध रहेंगी।’’
अटापट्टू की अनुपस्थिति यूपी वारियर्स के लिए झटका है जो पहले से ही अपनी चोटिल कप्तान एलिसा हीली के बिना खेल रही है।
वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में अटापट्टू को टीम में शामिल नहीं किया था। टीम 26 फरवरी से पहले चार और मैच खेलेगी जिसमें लखनऊ में तीन घरेलू मैच भी शामिल हैं।
सोमवार को अटापट्टू को श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया जो 22 फरवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।
इस सत्र में डब्ल्यूपीएल में न्यूजीलैंड की एकमात्र खिलाड़ी अमेलिया केर हालांकि पूरे टूर्नामेंट में खेलेंगी।
न्यूजीलैंड की इस ऑलराउंडर ने डब्ल्यूपीएल के पिछले सत्र में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय टीम के द्विपक्षीय टी20 मुकाबलों को छोड़ दिया था।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.