scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलदिव्या और मैरी के नाम रहा एशियाई महिला शतरंज का स्वर्ण और रजत पदक

दिव्या और मैरी के नाम रहा एशियाई महिला शतरंज का स्वर्ण और रजत पदक

Text Size:

अल्माटी, 11 जून (भाषा) भारत की दिव्या देशमुख एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप की महिला क्लासिकल स्पर्धा में रविवार को यहां चैंपियन बनीं, तो वहीं मैरी एन गोम्स उपविजेता रहीं।

सत्रह साल की दिव्या ने कजाकिस्तान की जेनिया बालाबायेवा के साथ नौवें और अंतिम दौर के मुकाबले को ड्रा खेला और 7.5 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं।

मैरी ने भी आखिरी दौर में ड्रा खेला और 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

भारतीय खिलाड़ी साक्षी चितलंगे 5.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। अन्य भारतीयों में पीवी नंदीधा (पांच अंक) और आशना मखीजा (पांच अंक) क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर रहीं।

स्पर्धा के ओपन वर्ग में ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक अंतिम दौर से पहले पदक की दौड़ में थे। वह हालांकि अपने अंतिम दौर के मुकाबले को जीतने में सफल नहीं रही। अजमत उतेगलियायेव के खिलाफ ड्रॉ खेलने के कारण वह 6.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

शीर्ष वरीय के रूप में शुरुआत करने वाले ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी 6.5 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। एसपी सेथुरमन का अभियान सातवें स्थान पर खत्म हुआ।

उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर शमसुद्दीन वोखिदोव ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments