भुवनेश्वर, 29 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) अध्यक्ष इकराम तैयब ने रविवार को कहा कि इस साल के अत में हांगजोऊ एशियाई खेलों के लिये हॉकी स्थल लगभग तैयार है और यह महाद्वीपीय बहु-स्पर्धा प्रतियोगिता 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफायर होगी, इसे लेकर कोई अस्पष्टता नहीं है।
एशियाई खेलों का आयोजन हांगजोऊ में पिछले साल किया जाना था लेकिन चीन में कोविड-19 हालात खराब होने से इन्हें स्थगित कर दिया गया जिससे अब ये 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक कराये जायेंगे।
तैयब इस समय हांगजोऊ एशियाई खेलों की समन्वय समिति के सदस्य हैं जिसके अध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव और एशियाई ओलंपिक परिषद के मौजूदा कार्यकारी प्रमुख रणधीर सिंह हैं।
तैयब ने एफआईएच पुरूष विश्व कप फाइनल से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एशियाई खेल होंगे, शत प्रतिशत होंगे। मैं हांगजोऊ एशियाई खेलों की समन्वय समिति का सीनियर सदस्य हूं और मैं यह भूमिका निभा रहा हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मार्च में हम (एशियाई खेलों की समन्वय समिति) चीन में हांगजोऊ में एक बैठक करने वाले हैं। पिछले साल के शुरू में ही स्थल तैयार हो गया था, इसलिये एशियाई खेलों के 2014 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफायर होने के संबंध में कोई समस्या नहीं है। ’’
तैयब ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से ऐसा भी समय था जब हम सोच रहे थे कि अगर चीन एशियाई खेलों की मेजबानी नहीं कर पाता है तो ओलंपिक क्वालीफायर के तौर पर हमें एक और टूर्नामेंट कराना होगा। ’’
एशियाई खेल आमतौर पर ओलंपिक क्वालीफायर होते हैं लेकिन पिछले साल हांगजोऊ एशियाई खेलों के स्थगित होने के बाद इस पर संशय बन गया था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.