scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमखेलएशियाई शतरंज: श्रीजा शेषाद्रि संयुक्त रूप से शीर्ष पर बरकरार

एशियाई शतरंज: श्रीजा शेषाद्रि संयुक्त रूप से शीर्ष पर बरकरार

Text Size:

अल ऐन (यूएई), 13 मई (भाषा) महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्रि मंगलवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय महिला शतरंज चैंपियनशिप के सातवें दौर में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल के साथ कड़े मुकाबले को ड्रा खेलने के बाद तालिका में संयुक्त रूप से  शीर्ष पर है।

श्रीजा के पास इससे एक दिन पहले एकल बढ़त थी लेकिन इस ड्रा के बाद अब उनके नाम छह अंक है और वह तालिका में मंगोलिया की मुंगुनजुल बैट-एर्डीन के साथ शीर्ष पर है। मुंगुनजुल ने  पीवी नंदिधा को मात दी।

ओपन वर्ग की तालिका में ज्यादा बदलाव नहीं दिखा क्योंकि शीर्ष पर काबिज बर्दिया दानेश्वर (छह अंक) को रूस के इवान जेमलियान्स्की (5.5 अंक) ने ड्रा पर रोका। तीसरे स्थान पर रहे भारत के मुरली कार्तिकेयन (पांच) ने भी एक अन्य रूसी खिलाड़ी सर्गेई लोबानोव (पांच अंक) के साथ ड्रा खेला।

प्रतियोगिता में अभी दो और दौर बचे हुए है। महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा रोमांचक बनी हुई है जबकि ओपन वर्ग में दानेश्वर स्वर्ण पदक जीतने के दावेदार दिख रहे हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments