scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमखेलएशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन दौर के बाद दूसरे स्थान पर

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन दौर के बाद दूसरे स्थान पर

Text Size:

बैंकॉक, पांच नवंबर (भाषा) सेना के धीरज बोम्मादेवारा और तरूणदीप राय क्वालीफिकेशन दौर में क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर रहे जिससे भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने रविवार को यहां एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की टीम वरीयता में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।

भारत ने 2027 अंक जुटाए जबकि कोरिया की टीम 2061 अंक के साथ इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पुरुष रिकर्व टीम वर्ग में क्वालीफिकेशन दौर के बाद शीर्ष पर रही।

धीरज ने 682 अंक जुटाए।

कोरिया के तीरंदाजों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। ली वू सियोक 693 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि किम वूजिन और किम जी डियोक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वूजिन और जी डियोक दोनों ने समान 684 अंक जुटाए थे लेकिन लक्ष्य के केंद्र के करीब अधिक निशाने लगाने के कारण वूजिन दूसरे स्थान पर रहे।

तेज बारिश के कारण रिकर्व महिला क्वालीफिकेशन स्पर्धा को बीच में रोकना पड़ा।

भारतीय तीरंदाजों में अंकिता भकत नौवें स्थान के साथ सबसे आगे चल रहीं थी। भजन कौर 12वें स्थान पर है।

स्पर्धा सोमवार को बहाल होगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments