scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलआशिक कुरुनियन ने एटीके मोहन बागान से पांच साल का करार किया

आशिक कुरुनियन ने एटीके मोहन बागान से पांच साल का करार किया

Text Size:

कोलकाता, 20 जून (भाषा) भारतीय टीम के एशिया कप क्वालीफिकेशन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मिडफील्डर आशिक कुरुनियन सोमवार को पांच साल के करार पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान (एटीके एमबी) से जुड़ गए।

क्लब ने बेंगलुरू एफसी से कुरुनियन और हैदराबाद एफसी से आशीष राय को अनुबंधित करने की घोषणा की।

पच्चीस साल के कुरुनियन ने यहां एशियाई कप क्वालीफायर में अपनी गति और मौके बनाने की क्षमता से प्रभावित किया था। भारत ग्रुप डी में शीर्ष पर रहते हुए लगातार दूसरी बार मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहा।

दूसरी तरफ राय भारत की आयु वर्ग की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और हैदराबाद एफसी के लिए कोच मेनोलो मारक्वेज के मार्गदर्शन में खेलते हुए उन्होंने प्रभावित किया।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments