दुबई, आठ फरवरी (भाषा) भारत के युवा रेसर अर्जुन मैनी शनिवार से यहां शुरू हो रही एशियाई ली मान्स सीरीज के लिए हॉप्ट रेसिंग टीम (एचआरटी) से जुड़ गए हैं।
सीरीज में अपने पदार्पण में एचआरटी टीम वन मर्सीडीज-एएमजी जीटी3 के साथ रेस करने की तैयारी में है।
एचआरटी ने विज्ञप्ति में बताया कि टीम के सदस्य जर्मनी के ह्युबर्ट हॉप्ट, भारत के अर्जुन और फिनलैंड के रोरी पेंटिनेन होंगे।
एशियाई ली मान्स कैलेंडर में चार रेस होंगी। दुबई में पहले सप्ताहांत (12-13 फरवरी) को चार-चार घंटे की दो रेस होंगी।
इसके अगले हफ्ते 19 और 20 फरवरी को अबु धाबी के यास मरीना सर्किट में चार-चार घंटे की दो रेस का आयोजन किया जाएगा।
इस साल 37 कार प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी जिसमें से 23 जीटी वर्ग में हिस्सा लेंगी जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.