scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलअर्जुन काधे बेंगलुरू ओपन के क्वालीफायर के दूसरे दौर में

अर्जुन काधे बेंगलुरू ओपन के क्वालीफायर के दूसरे दौर में

Text Size:

बेंगलुरू, छह फरवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी अर्जुन काधे रविवार को यहां छठे वरीय स्विट्जरलैंड के जोहान निकलेस को 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर के मुख्य दौर में पहुंचने के एक कदम करीब पहुंचे।

दो भारतीयों के बीच मुकाबले में आठवें वरीय मुकुंद शशिकुमार ने आदिल कल्यापुर को 6-2, 6-3 से हराया। क्वालीफायर में नौ भारतीय खेल रहे हैं और वह दूसरे दौर में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गये।

क्वालीफायर के दूसरे दौर और मुख्य ड्रा के पहले दौर के पांच मैच सोमवार को कराये जायेंगे।

वहीं टूर्नामेंट के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जिरी वेस्ले पुणे से यहां पहुंच गये और सीधे अभ्यास के लिये पहुंचे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments