नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) शीर्ष वरीय अर्जुन एरिगैसी और पूर्व राष्ट्रीय खिताब विजेता ललित बाबू एम आर ने गुरूवार को यहां 19वें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर के बाद बढ़त बनाये रखी।
अर्जुन ने कुशाग्र जैन को हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की। ललित ने एकतरफा बाजी में पदमेश को पराजित किया।
इससे ललित और अर्जुन सहित सात खिलाड़ी बढ़त बनाये हुए हैं, जिनमें विसाख एन आर, इनियान पी, शाहिल डे, अजरबेजान के अजेर मिजोएव और ईरान के सेयेद कियान पूरमोसावी शामिल हैं।
सात खिलाड़ी पूरे चार अंक लेकर संयुक्त बढ़त बनाये हैं जिनके बाद 16 खिलाड़ी आधे अंक पीछे आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.