scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमखेलएरिगेसी नए राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन, गुकेश और इनियन टाईब्रेकर में हारे

एरिगेसी नए राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन, गुकेश और इनियन टाईब्रेकर में हारे

Text Size:

कानपुर, तीन मार्च (भाषा) तेलंगाना के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने टाईब्रेक में साथी ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के डी गुकेश और पी इनियन को पछाड़कर 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

अंतिम दौर के बाद इन तीनों के 8.5 अंक थे।

ग्यारह दौर की प्रतियोगिता में 18 साल के एरिगेसी अजेय रहे। उनका यह पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब है। उन्हें अंतिम दौर की बाजी पूर्व चैंपियन एसपी सेतुरमन के साथ ड्रॉ खेली।

गुकेश को अंतिम दौर में आर्यन चोपड़ा के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जबकि इनियन ने पश्चिम बंगाल के ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा को हराकर अपने अंकों की संख्या को 8.5 तक पहुंचाया।

गत चैंपियन तमिलनाडु के अरविंद चिदंबरम आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

शीर्ष वरीय और टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार माने जा रहे बी अधिबान 20वें स्थान पर रहे।

भाषा

सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments