scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमखेलनाकामुरा से हारे एरिगेसी, कार्लसन सेमीफाइनल में

नाकामुरा से हारे एरिगेसी, कार्लसन सेमीफाइनल में

Text Size:

पेरिस, 10 अप्रैल (भाषा) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी कड़ी चुनौती पेश करने के बाद हिकारू नाकामुरा से हार गए जिससे अमेरिकी खिलाड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया।

नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को अगले चरण में पहुंचने के लिए उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ की जरूरत थी और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने ऐसा ही किया। उन्होंने अमेरिका के फैबियानो कारुआना के साथ अंतिम-चार में प्रवेश किया। कारुआना ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को मात दी।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रूस के इयान नेपोमनियाचची ने विंसेंट कीमर के साथ ड्रॉ खेला जिससे मैच टाई-ब्रेक में चला गया। अब दोनों खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

वहीं नौंवे से 12वें स्थान के मुकाबले के लिए विश्व चैंपियन डी गुकेश और विदित गुजराती ने अपनी बाजियां ड्रॉ कराईं। गुकेश ने हंगरी के रिचर्ड रैपर्ट और गुजराती ने हमवतन आर प्रज्ञानांनदा से ड्रॉ खेला। अब अंतिम दो स्थान के लिए भिड़ंत होगी।

प्रज्ञानानंदा का सामना नौवें स्थान के लिए रैपर्ट से होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments