नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) दिल्ली की अर्चा जैन और राजस्थान की राधिका सोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला अंडर-19 के अपने-अपने मैचों में जीत के साथ शुरुआत की।
शीर्ष रैंकिंग के ज्यादातर खिलाड़ी शुरुआती दौर से आगे बढ़ने में सफल रहे। अर्चा ने अपनी उम्र से परे परिपक्वता दिखाते हुए ग्रुप तीन में बंगाल की प्रथिता तालुकदार को 5-11, 11-6, 8-11, 11-8, 11-2 से हराया। अर्चा सोमवार को महाराष्ट्र की हरदी पटेल से भिड़ेंगी।
राजस्थान की राधिका सोनी ने तमिलनाडु की उच्च-रैंक वाली के. अनन्या को पांच गेम तक चले मुकाबले में हराया। बंगाल की सौम्या दास ने 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की सुनीधि दीवान को मात दी।
स्थानीय खिलाड़ी संध्या कुमारी ने पुडुचेरी की एस. शिवाश्री को 11-6, 8-11, 5-11, 11-5, 11-9 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.