scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलअनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) एशियाई खेलों के पदक विजेता अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में देश के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में ऐतिहासिक व्यक्तिगत ड्रेसेज में कांस्य पदक जीतने वाले अनुश ने एफईआई के चार स्पर्धाओं व्रोकला, पोलैंड (73.485%), क्रोनेनबर्ग, नीदरलैंड्स (74.4%), फ्रैंकफर्ट जर्मनी (72.9%) और मेकलेन, बेल्जियम (74.2%) में अपने प्रदर्शन के आधार पर यह कोटा हासिल किया।

घुड़सवारी में कोटा देश का होता है और पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी का चयन ईएफआई करेगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments