scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमखेलअनुज और विवेक ने अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते

अनुज और विवेक ने अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 21 अप्रैल (भाषा) घरेलू प्रबल दावेदार अनुज ने सोमवार को यहां अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल 61 किग्रा फाइनल में हरियाणा के सुमित को शिकस्त दी जबकि 74 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के विवेक ने हरियाणा के सौरभ को हरा दिया।

अजय (महाराष्ट्र) और कपिल (चंडीगढ़) 61 किग्रा में कांस्य पदक विजेता बने जबकि आकाश (चंडीगढ़) और यश (दिल्ली) ने 74 किग्रा में तीसरा स्थान हासिल किया।

विशाल ने सेना के साहिल पर जीत के साथ 97 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा की निराशा की भरपाई की। उत्तर प्रदेश के विशाल और राजस्थान के साहिल ने कांस्य पदक जीता।

महिलाओं की स्पर्धा में हरियाणा की विनीता (50 किग्रा), नेहा (57 किग्रा) और हर्षिता (72 किग्रा) चैंपियन बनीं जबकि दिल्ली की शिखा ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

सोमवार को ग्रीको रोमन पहलवानों में सेना के अनिल मोरे (55 किग्रा), दिल्ली के योहेश (67 किग्रा) और हरियाणा के रोहित (87 किग्रा) अपने अपने वर्ग में चैंपियन बने।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments