गुरूग्राम, 27 फरवरी (भाषा) चार साल में पहला खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहीं भारत की अंकिता रैना ने मंगलवार को हमवतन आकांक्षा निटूरे को हराकर आईटीएफ महिला गुरूग्राम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पिछली बार जोधपुर में 2020 में खिताब जीतने वाली अंकिता ने सीधे सेट में 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की।
भारत की ही जील देसाई भी हमवतन वैदेही चौधरी को पहले दौर में सीधे सेट में 6-3, 6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
पहले दौर के दो अन्य एकल मुकाबलों में स्वीडन की सातवीं वरीय जैकलीन कबाज अवाद ने वाइल्ड कार्ड धारक भारतीय कशिश भाटिया को सीधे सेट में 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।
लिथुआनिया की तीसरी वरीय जस्टिना मिकुल्सकाइट ने कड़े मुकाबले में रूस की दारिया कुदाशोवा को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया।
इस बीच तीन भारतीय खिलाड़ियों अंजली राठी, वैष्णवी अडकर और मधुरिमा सावंत ने अंतिम क्वालीफाइंग दौर में जीत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.