scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलअंजुम मोदगिल ने निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य पदक जीता

अंजुम मोदगिल ने निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य पदक जीता

Text Size:

चांगवन, 17 जुलाई (भाषा) भारत की अंजुम मोदगिल ने रविवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

अंजुम फाइनल में 402.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोजीशन में 200.6 अंक जुटाए।

जर्मनी की अन्ना जेनसन (407.7) ने स्वर्ण जबकि इटली की बारबरा गैमबारो (403.4) ने रजत पदक जीता।

संजीव राजपूत, चैन सिंह और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा रजत पदक जीता।

क्वालीफिकेशन चरण में भारतीय तिकड़ी दूसरे स्थान पर रही थी और स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना चेक गणराज्य की मजबूत टीम से हुआ था।

चेक गणराज्य की टीम को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद भारतीय टीम को 12-16 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चेक टीम में पेत्र निमबर्स्की, फिलिप नेपेचाल और जिरी परिव्रास्की शामिल थे।

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम ने शनिवार को रैंकिंग दौर में छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

अंजुम का विश्व कप चरण में यह लगातार दूसरा व्यक्तिगत पदक है। उन्होंने पिछले महीने बाकू विश्व कप में इसी स्पर्धा का रजत पदक जीता था।

अंजुम दूसरी प्रोन सीरीज के बाद छठे स्थान पर खिसक गईं थी लेकिन अंतिम स्टैंडिंग सीरीज में वापसी करने में सफल रहीं।

स्टैंडिंग पोजीशन में 15 शॉट के बाद पांचवें और छठे नंबर की निशानेबाजों के बाहर होने के समय अंजुम चौथे स्थान पर चल रही रेबेका कोएक से 0.2 अंक आगे थी।

अंजुम अगली सीरीज के शुरुआती चरण में गैमबारो से 1.5 अंक से पीछे थी और पांच शॉट की स्टैंडिंग सीरीज के अंतिम दो शॉट पर पूरे अंक जुटाने के बावजूद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत चार स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments