कोच्चि, 24 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के धावक अनिमेष कुजूर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन 200 मीटर दौड़ में 20.40 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष 100 मीटर के रजत पदक विजेता 21 साल के कुजूर ने अमलान बोरगोहेन के 20.52 सेकेंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने 2022 में बनाया था। रिलायंस का प्रतिनिाधित्व कर रहे बोरगोहेन 20.80 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कुजूर हालांकि 20.16 सेकेंड के विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर से पीछे रहे जो किसी भारतीय 200 मीटर धावक के लिए काफी मुश्किल लक्ष्य है।
कुजूर ने हालांकि एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा तय 20.53 सेकेंड के स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया।
पुरुष त्रिकूद में प्रवीण चित्रावेल ने 17.37 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की और इस साल तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
जेएसडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व कर रहे तेइस साल के चित्रावेल ने अपने तीसरे प्रयास में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इससे पहले मई 2023 में क्यूबा के हवाना में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
चित्रावेल इस दौरान सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के 17.22 मीटर के क्वालीफाइंग स्तर को भी हासिल करने में सफल रहे।
वायुसेना के अब्दुल्ला अबुबाकर 16.99 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद मुहासिन ने 16.28 मीटर के प्रयास से तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.