तिरुवनंतपुरम, 17 मई (भाषा) ओडिशा के स्टार धावक अनिमेष कुजूर ने शनिवार को यहां इंडियन ग्रां प्री 2 (आईजीपी 2) में पुरुषों की 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
200 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी 21 वर्षीय अनिमेष ने 100 मीटर में 10.31 सेकेंड में जीत दर्ज की और इसके बाद 20.55 सेकेंड में 200 मीटर का खिताब जीत लिया।
100 मीटर स्पर्धा में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 10.27 सेकेंड का है जबकि उनके नाम 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड 20.40 सेकेंड का है जो उन्होंने अप्रैल में कोच्चि में बनाया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.