scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमखेलएंडी फ्लावर ने आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिये पीएसएल से छुट्टी ली

एंडी फ्लावर ने आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिये पीएसएल से छुट्टी ली

Text Size:

कराची, चार फरवरी (भाषा) जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लावर ने भारत में 11 और 12 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का हिस्सा बनने के लिये पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच में ही मुल्तान सुल्तांस टीम से छुट्टी ले ली है।

जिम्बाब्वे के सफल क्रिकेटरों में शुमार फ्लावर ने पिछले साल मुल्तान सुल्तांस को अपनी कोचिंग में पीएसएल खिताब दिलाया था। वह आईपीएल नीलामी के लिये बेंगलुरू में होगें क्योंकि वह नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं।

मुल्तान सुल्तांस के मीडिया विभाग के अनुसार फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध होंगे और 13 फरवरी को पाकिस्तान लौटेंगे।

पीएसएल फ्रेंचाइजी कम से कम 10 दिन तक फ्लावर के बिना ही खेलेगी। इस दौरान टीम पांच, 10 और 11 फरवरी को मैच खेलेगी।

फ्लावर 16 फरवरी को होने वाले मैच के लिये टीम से जुड़ जायेंगे।

फ्लावर बीते समय में इंग्लैंड टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments