scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमखेलआंध्र ने उत्तराखंड को 194 रन पर समेटा, सेना के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज नाकाम

आंध्र ने उत्तराखंड को 194 रन पर समेटा, सेना के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज नाकाम

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, तीन मार्च (भाषा) तेज गेंदबाजों बंडारू अयप्पा और पृथ्वी राज ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे आंध्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ई मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को यहां अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे उत्तराखंड को 194 रन पर ढेर कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे उत्तराखंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 69.1 ओवर में सिमट गई।

अयप्पा ने 37 रन देकर चार जबकि पृथ्वी ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

कप्तान जय बिस्टा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 11 रन बनाने के बाद अयप्पा की गेंद पर रिकी भुई को कैच थमाया।

दूसरे सलामी बल्लेबाज कमल सिंह ने 116 गेंद में तीन चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली और टीम के शीर्ष स्कोरर कुणाल चंदेला (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

उत्तराखंड के अन्य बल्लेबाज हालांकि टिककर खेलने में नाकाम रहे।

आंध्र ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 42 रन बनाए। टीम ने उपारा गिरीनाथ (06) का विकेट गंवाया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में सेना ने 45.2 ओवर में राजस्थान को सिर्फ 92 रन पर ढेर करके दबदबा बनाया। दिन का खेल खत्म होने तक सेना ने एक विकेट पर 101 रन बनाकर नौ रन की बढ़त हासिल कर ली है।

रवि चौहान 43 जबकि शमशेर यादव 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments