भोपाल, 14 जून ( भाषा ) राजस्थान के अनंतजीत सिंह नारूका और हरियाणा की रेइजा ढिल्लों ने चौथे स्कीट राष्ट्रीय चयन ट्रायल में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया ।
नारूका और पंजाब के गुरफतेह सिंह संधू ने फाइनल में 51 स्कोर किया । आखिर में शूटआफ में नारूका ने 5 . 4 से बाजी मारी ।
महिला वर्ग में रेइजा ने फाइनल में 50 स्कोर किया जबकि गनीमत सेखों 49 के साथ दूसरे स्थान पर रही ।
ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरूष वर्ग का खिताब जीता । नौसेना के ओंकार सिंह दूसरे और सीआईएसएफ के उदित जोशी तीसरे स्थान पर रहे ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
