scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलअनाहत ने जर्मनी में जूनियर स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

अनाहत ने जर्मनी में जूनियर स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनाहत ने शानदार लय जारी रखते हुए हैम्बर्ग में जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप सुपर सीरीज स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।

यह टूर्नामेंट पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ और सोमवार को संपन्न हुआ।

लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में फाइनल में दिल्ली की 14 वर्षीय खिलाड़ी ने मिस्र की मलक समीर को 3-0 से हराया।

इससे पहले  सेमीफाइनल में उन्होंने मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-1 से और क्वार्टर में बेल्जियम की सवानाह मोक्सहम को शिकस्त दी थी।

अनाहत ने  अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और नौ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। उन्होंने हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments