scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमखेलअनाहत ने राष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक पूरी की, वेलावन ने फिर पुरुष वर्ग की ट्रॉफी जीती

अनाहत ने राष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक पूरी की, वेलावन ने फिर पुरुष वर्ग की ट्रॉफी जीती

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह ने बृहस्पतिवार को एचसीएल राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में आकांक्षा सालुंखे पर जीत के साथ लगातार तीसरा खिताब जीत लिया जबकि वेलावन सेंथिलकुमार ने गत चैंपियन अभय सिंह को हराकर फिर से ट्रॉफी हासिल कर ली।

दुनिया में भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी 17 वर्षीय अनाहत ने दूसरी वरीयता प्राप्त सालुंखे पर 11-7, 11-6, 11-4 से जीत के साथ खिताबों की हैट्रिक पूरी की।

सालुंखे ने सेमीफाइनल में अनुभवी जोशना चिनप्पा को हराकर उलटफेर किया था।

वहीं अनाहत 2022 में उपविजेता रही थीं और इसके बाद के तीन चरणों में शीर्ष पर रहीं।

पुरुषों के फाइनल में वेलावन ने अभय को 11-8, 11-9, 4-11, 11-8 से हराकर फिर से राष्ट्रीय खिताब हासिल किया।

2023 में जीत के बाद यह वेलावन का दूसरा राष्ट्रीय खिताब था। यह जीत और भी यादगार बन गई क्योंकि उन्होंने पिछले दो फाइनल में अभय से मिली हार का बदला ले लिया।

यह टूर्नामेंट दिल्ली में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया। सात साल में यह पहली बार राष्ट्रीय राजधानी ने इस प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट की मेजबानी की।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments