scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमखेलअनाहत और जोशना इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में

अनाहत और जोशना इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में

Text Size:

इंदौर, 20 नवंबर (भाषा) उभरती हुई भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह और अनुभवी जोशना चिनप्पा ने बृहस्पतिवार को यहां शानदार जीत के साथ डेली कॉलेज एसआरएफआई इंडियन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह एक पीएसए कांस्य प्रतियोगिता है।

शीर्ष वरीय अनाहत ने जर्मनी की आठवीं वरीय कैटरीना टाइकोवा को 11-5, 11-1, 11-4 से हराया जबकि जोशना ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की सातवीं वरीय सोफिया मातियोस को 11-4, 11-6, 11-3 से शिकस्त दी।

सातवें वरीय रमित टंडन पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीय यूसुफ सोलिमन से पांच गेम के करीबी क्वार्टर फाइनल में हार गए। मिस्र के सोलिमन ने 11-5, 9-11, 3-11, 11-3, 11-5 से जीत हासिल की।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments