scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलविश्च एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे अमित खत्री

विश्च एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे अमित खत्री

Text Size:

मस्कट, तीन मार्च (भाषा) उभरते हुए एथलीट अमित खत्री शुक्रवार को यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैंपियनशिप के अंडर-20 पुरुष 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा दुनिया के शीर्ष एथलीट के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

छह महीने पहले नैरोबी में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा के रजत पदक विजेता अमित को कुछ जाने पहचाने तो कुछ नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उतरना होगा।

रांची में दो साल पहले 40 मिनट 28 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 18 साल के अमित को चीन के तीन खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलेगी जो प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के बीच इस स्पर्धा में 40 सेकेंड से कम समय लेने वाले खिलाड़ी हैं।

कीनिया के हेरिस्टोन वाफुला भी एक बार फिर उनके सामने होंगे जिन्होंने पिछले साल अगस्त में नैरोबी में उन्हें पछाड़कर अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था।

मस्कट रवाना होने से पहले टीकाकरण नहीं करवाने के कारण अमित को अपने वीजा को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वह 45 धावकों वाली स्पर्धा में चुनौती के लिए तैयार हैं।

नैरोबी में ऊंचाई के कारण अमित के सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा था।

अंडर-20 महिला 10 किमी वर्ग में भारत की चुनौती रेशमा पटेल के कंधों पर होगी। वह भी शुक्रवार को स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।

अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियन रेशमा अगर 49 मिनट 28 सेकेंड के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करती हैं जो शीर्ष 10 में जगह बना सकती हैं।

पिछले साल ओलंपिक खेलों में 32वें स्थान पर रही भावना जाट को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मुनिता प्रजापति सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगी जबकि 2018 में चीन के ताइकांग में विश्व पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली रवीना इस अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।

शनिवार को राम बाबू, चंदन सिंह और एकनाथ सांबाजी तुरामबेकर पुरुष 35 किमी स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे जबकि प्रियंका गोस्वामी महिला वर्ग में हिस्सा लेंगी।

चैंपियनशिप में 35 किमी स्पर्धा का पदार्पण होगा। पुरुष 20 किमी वर्ग में संदीप कुमार और सूरज पंवार चुनौती पेश करेंगे।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments