scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलअमेच्योर अवनी, दीक्षा और रिद्धिमा ने कट हासिल किया

अमेच्योर अवनी, दीक्षा और रिद्धिमा ने कट हासिल किया

Text Size:

सेडिनेर सी (जर्मनी), दो जुलाई (भाषा) अमेच्योर गोल्फर अवनी प्रशांत ने भारत के बाहर पहला लेडीज यूरोपीय टूर खेलते हुए अमुंडी जर्मन मास्टर्स में कट हासिल किया।

पहले दौर में 72 का कार्ड खेलने वाली अवनी ने दूसरे दौर में 74 का कार्ड बनाया। वह संयुक्त 58वें स्थान पर चल रही हैं।

उनके अलावा दीक्षा डागर (72-73) भी कट हासिल करने में सफल रही जिनका कुल स्कोर एक ओवर 145 रहा। वह भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं और संयुक्त 48वें स्थान पर चल रही हैं।

कट में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय रिद्धिमा दिलावड़ी हैं जिन्होंने पहले दौर में शानदार 68 का कार्ड खेला था लेकिन दूसरे में 78 के कार्ड के बावजूद कटलाइन में रहने में सफल रहीं जो दो ओवर का था। वह संयुक्त 58वें स्थान पर हैं।

अमनदीप द्राल, त्वेसा मलिक और वाणी कपूर कट से चूक गयीं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments