सिटगेस(स्पेन) सात जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने लेडीज यूरोपीय टूर पर खराब लय से उबरते हुए एस्ट्रेला डैम लेडीज ओपन के शुरूआती दौर पर पार 72 का स्कोर किया।
वह दो बर्डी और बोगी लगाकर संयुक्त 36वें स्थान पर है। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में वाणी कपूर (73) संयुक्त 56वें जबकि दीक्षा डागर (74) संयुक्त 69 स्थान पर है।
नेहा त्रिपाठी (75) संयुक्त 83वें, त्वेसा मलिक पांच ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 103वें तो वही रिद्धिमा दिलावड़ी आठ ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 108वें स्थान पर है। इन खिलाड़ियों के लिए कट में जगह पाना काफी मुश्किल होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.