scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलविश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया महिला टीम की जीत, एलिसा हीली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी

विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया महिला टीम की जीत, एलिसा हीली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी

हीली ने न्यूजीलैंड में खेले गये इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 509 रन बनाये. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाये जिससे आस्ट्रेलिया ने सातवीं बार खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को नये मुकाम पर पहुंचाया.

Text Size:

क्राइस्टचर्च : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम की इंग्लैंड पर 71 रन से जीत के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना.

इससे हीली आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान कारेन रोल्टन (2005), इंग्लैंड की क्लेरी टेलर (2009), न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (2013) और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (2017) के विशेष क्लब में शामिल हो गयी हैं.

हीली ने न्यूजीलैंड में खेले गये इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 509 रन बनाये. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाये जिससे आस्ट्रेलिया ने सातवीं बार खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को नये मुकाम पर पहुंचाया.

इस 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 56.55 की औसत से रन बनाये और इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में चार कैच लिये और चार स्टंप आउट भी किये.

हीली को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने वाले छह सदस्यीय पैनल में लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन और नताली गेरमानोस भी शामिल थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें : हार्दिक, अनंत, जिग्नेश – गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने में लगी युवा ‘दोस्तों’ की तिकड़ी


 

share & View comments