वारसॉ (पोलैंड), 24 अप्रैल (भाषा) ग्रैंड शतरंज टूर के अंतर्गत शनिवार से यहां शुरू होने वाले सुपरबेट रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन शिरकत नहीं करेंगे जिससे सभी की निगाहें भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा पर लगी होंगी।
हमवतन अरविंद चिदंबरम के साथ प्रज्ञानानंदा खिताब के लिए दावेदारों में शामिल हैं और कार्लसन की अनुपस्थिति से उनकी संभावनायें मजबूत हुई हैं।
ईरानी से फ्रांसीसी बने अलीरेजा फिरौजा भी खिताब जीतने के लिए बेकरार हैं जबकि उनके हमवतन मैक्सिम वचियर-लाग्रेव पिछले दशक में फ्रांसीसी खिलाड़ियों की विरासत को बरकरार रखना चाहेंगे।
दस खिलाड़ियों में केवल दो भारतीय प्रतिस्पर्धी हैं। देखना होगा कि इस साल ग्रैंड शतरंज टूर कौन जीतेगा।
टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 175000 अमेरीकी डालर है।
‘स्पीड शतरंज’ में अपनी सटीकता के कारण प्रज्ञानानंदा का प्रदर्शन देखने वाला होगा।
अरविंद चिदंबरम ने प्राग मास्टर्स जीतने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके कारण आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड स्पॉट देने का प्रस्ताव दिया था।
लेवोन अरोनियन और वेसलिन टोपालोव दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि वे युवाओं के लिए गंभीर चुनौती पेश करेंगे।
पोलैंड के डूडा जान क्रिफ्जोफ और फिरोजा प्रमुख दावेदार हो सकते हैं लेकिन वे प्रज्ञानानंदा की मजबूती जानते हैं। इस भारतीय ने साल की शुरुआत में विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स जीता था जिससे प्रशंसक चेन्नई के इस जादूगर से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.