scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलअजित एन 73 किलो चैम्पियन, अजय ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण की हैट्रिक लगाई

अजित एन 73 किलो चैम्पियन, अजय ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण की हैट्रिक लगाई

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, 14 जुलाई (भाषा ) एशियाई खेलों के लिये चुने गए भारोत्तोलक अजीत एन ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 73 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि अजय सिंह ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की ।

विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों का टिकट कटा चुके अजीत (73 किलो) अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे लेकिन 308 किलो वजन उठाया जो दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड के जोनाथन चिन से 22 किलो अधिक था ।

अजीत सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेंगे । वह ओलंपिक का कोटा हासिल करने की दौड़ में भी हैं । उनके लिये हालांकि राह कठिन है क्योंकि सीनियर पुरूष रैंकिंग में वह फिलहाल 32वें स्थान पर हैं ।

दूसरी ओर कलाई की चोट से उबरे अजय 81 किलोवर्ग में लगातार तीसरी बार चैम्पियन रहे जिन्होंने 306 किलो वजन उठाया ।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता हरजिदंर कौर ने महिलाओं के 71 किलोवर्गमें रजत पदक जीता । उन्होंने कुल 211 किलो वजन उठाया । आस्ट्रेलिया की जैकलीन निशेले ने 216 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता ।

जूनियर महिला 76 किलो वर्ग में संजना ने स्वर्ण पदक जीता ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments