नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अचिंता शिउली और साथी भारतीय भारोत्तोलक एन अजीत एशियाई खेलों की भारतीय टीम में जगह बनाने से चूकने के बाद अगले महीने रियाद में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।
विश्व चैंपियनशिप चार सितंबर से शुरू होगी।
खेल मंत्रालय से जारी एशियाई खेलों की सूची में भारोत्तोलन में किसी भी पुरुष खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है। मंत्रालय ने 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में शुरू होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए उसके चयन मानदंडों को पूरा नहीं करने पर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया।
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अजीत पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह बहुत निराशाजनक है कि मेरा नाम सूची से हटा दिया गया। मैं काफी दुखी हूं। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है, दर्द के बावजूद प्रशिक्षण लिया, चयन ट्रायल में भाग लिया।’’
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरे कोच ने समझाया कि मैं चयन मानदंडों पर खरा नहीं उतरा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो (टीम में वापस आने की) गुंजाइश है, इसलिए मेरा ध्यान अगले महीने वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है। अगर मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूं तो मुझे एशियाई खेलों में जाने का मौका मिल सकता है।’’
अचिंता ने दूसरी ओर एशियाई खेलों की टीम से बाहर होने के तथ्य को स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था और इसलिए मुझे (टीम से) हटा दिया गया है।’’
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के इस चैम्पियन ने कहा, ‘‘मैं किसी को मुझे कहीं भी भेजने के लिए मजबूर नहीं करना चाहता। मैं अपने प्रदर्शन को मुझ पर हावी होने देना चाहता हूं। इसलिए, मुझे विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’
विश्व चैम्पियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
