नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने बुधवार को रोहित राजपाल को भारतीय डेविस कप टीम का कप्तान फिर से नियुक्त करके उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया।
राजपाल पहले कई डेविस कप मुकाबलों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। अब वह एक और वर्ष के लिए इस पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा आशुतोष सिंह को टीम के कोच के रूप में बरकरार रखा गया है।
राजपाल का कार्यकाल बढ़ाए जाने का मतलब है कि भारतीय नेतृत्व में निरंतरता बनी रहेगी। भारत को डेविस कप में आगे बढ़ने के लिए अगले साल के शुरू में एक महत्वपूर्ण घरेलू मुकाबला खेलना है।
राजपाल न केवल आगामी क्वालीफायर के लिए बल्कि अपने नए कार्यकाल के दौरान सभी डेविस कप मैचों के लिए भी टीम को तैयार करेंगे।
दिल्ली और कर्नाटक पहले ही फरवरी में होने वाले मुकाबले की मेजबानी की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
एआईटीए ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय टीम के नामांकन सहित अन्य विवरण समय आने पर जारी किए जाएंगे।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
