scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमखेलएआईएफएफ ने एन पपन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया

एआईएफएफ ने एन पपन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को पूर्व भारतीय फारवर्ड एन पपन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया।

पपन्ना ने 1968 मर्डेका कप में हांगकांग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था और उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक गोल था जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया था। उन्होंने तीन मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

घरेलू स्तर पर पपन्ना ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिये 115 गोल किये थे, जिसने 1967 में कलकत्ता फुटबॉल लीग, 1969 और 1970 में बोरदोलोई ट्राफी, 1968 और 1970 में स्टैफोर्ड कप और कई अन्य ट्राफियां जीती थीं।

उन्होंने संतोष ट्राफी के 1967 चरण में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था और दो गोल किये थे।

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शोक संदेश में कहा, ‘‘यह सुनकर दुख हुआ कि पूर्व फुटबॉलर पपन्ना अब हमारे साथ नहीं हैं। भारतीय फुटबॉल के लिये उनका अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

महासंघ के महासचिव कुशल दास ने भी शोक व्यक्त किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments