आइंडहोवेन, छह जून (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन का मंत्र है कि अगर आपको जीतना है तो मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाना होगा।
लंदन में एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के साथ अपने कार्यकाल की शुरूआत करने वाले फुल्टन को अब तक मिश्रित नतीजे मिले हैं।
भारतीय टीम ने फुल्टन के मार्गदर्शन में बेल्जियम (1-2) और ब्रिटेन (2-4) के खिलाफ क्रमश: 26 और 27 मई को लगातार दो हार के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए बेल्जियम को 5-1 से हराया जबकि ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका के फुल्टन ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर झलक दिखी है, हम भारतीय शैली की हॉकी खेलना जारी रखना चाहते हैं जिसका मतलब है कि काफी आक्रामक हॉकी खेलना लेकिन साथ ही अगर आपका रक्षात्मक खेल अच्छा नहीं है तो इससे मदद नहीं मिलने वाली। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम यह सही तरह से करेंगे और इसमें थोड़ा समय लगेगा। हमने एक समूह के रूप में सिर्फ तीन हफ्ते एक साथ खेला है और हम अभी एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। हम काफी कुछ बदलाव नहीं कर सकते।’’
फुल्टन ने कहा, ‘‘हम ऐसा ढांचा बरकरार रखना चाहते हैं जिसे सभी लोग समझें और फिर हमें थोड़ा समय चाहिए। हमने गोल किए और हमें पता है कि हम ऐसा फिर कर सकते हैं।’’
प्रो लीग तालिका में ब्रिटेन (26 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर खिसका भारत (24) नीदरलैंड चरण के अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यहां दुनिया की नंबर एक टीम और मेजबान के खिलाफ करेगा।
भारतीय टीम इसके बाद गुरुवार को अर्जेन्टीना से भिड़ेगी जिसके बाद 10 जून को दूसरा चरण होगा।
फुल्टन ने ग्राहम रीड की जगह ली है जिनमें मार्गदर्शन में भारत ने तोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीता। फुल्टन के सामने फिलहाल चुनौती भारत को अगले साल पेरिस ओलंपिक में जगह दिलाना है।
कोच ने कहा, ‘‘मैं टीम के साथ अभी चीजों को जानने के चरण में हूं, बेशक कुछ सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को खेलने का अच्छा मौका दे रहे हैं। एक या दो खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन अगले चार मैच के लिए यहां मौजूद खिलाड़ियों को खेलने के मौके मिलेंगे।’’
फुल्टन ने कहा, ‘‘यहां से लौटने के बाद हम आकलन करेंगे, एक और ट्रेनिंग शिविर होगा और फिर हम स्पेन और फिर एशियाई खेलों के लिए टीम का चयन करेंगे।’’
मनप्रीत सिंह डिफेंस में अपनी नई भूमिका निभाते रहेंगे और फुल्टन ने कहा कि इससे टीम को गहराई मिलेगी लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह अभी डिफेंस में काफी अच्छा कर रहा है। बेशक वह शानदार मिडफील्डर भी है। हमें रक्षापंक्ति में थोड़े अधिक अनुभव की जरूरत है और वह इसे मुहैया करा रहा है।’’
कोच ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की उनके धैर्यपूर्ण रवैये के लिए सराहना की।
फुल्टन ने कहा, ‘‘वह टीम में काफी अनुभव और धैर्य लेकर आता है। वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर आप पर चिल्लाए। वह इसके विपरीत है जो अच्छा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नेतृत्व क्षमता और वह जिस स्थान पर खेल रहा हैं वहां इसकी जरूरत है। वह खिलाड़ी के रूप में बेहद महत्वपूर्ण है और साथ ही पेनल्टी कॉर्नर और टीम के संयोजन में भी।’’
एशियाई खेलों की तैयारी के दौरान कप्तान मनप्रीत चाहते हैं कि सौहार्दपूर्ण माहौल बने और संवाद में स्पष्टता हो।
मनप्रीत ने कहा, ‘‘बेशक टीम की अगुआई करना बड़ी जिम्मेदारी होती है। मैदान पर आप जितना धैर्य रखेंगे उतना बेहतर होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को समस्या का सामना करना पड़ता है या अगर कोई गलती करता है तो सुनिश्चित करना होगा कि इसके बारे में अधिक नहीं सोचें। अन्यथा इसका आगामी मैचों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.