(मोना पार्थसारथी)
नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के साथ ही अब सचिन तेंदुलकर का सौ अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड टूट पाना भी मुश्किल लग रहा है चूंकि अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलने वाले कोहली इससे 18 शतक दूर हैं ।
तेंदुलकर के सौ शतक पूरे होने के बाद 2012 में एक सम्मान समारोह में जब उनसे पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने बेहिचक दो नाम लिये थे ,‘ विराट कोहली और रोहित शर्मा ।’
दोनों ने इसकी उम्मीदें भी अपने शानदार टेस्ट कैरियर से जगाई थी लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर रोहित और विराट दोनों ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ले ली । पिछले साल दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेंगे ।
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 और 463 वनडे में 49 शतक बनाये थे । वहीं कोहली ने 123 टेस्ट में 30, 302 वनडे में 51 और 125 टी20 मैचों में एक शतक बनाया है और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं । पूर्व कप्तान रोहित ने टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में पांच समेत कुल 49 शतक लगाये हैं ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर और कोहली के बाद आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71) , श्रीलंका के कुमार संगकारा (63) , दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (62) और हाशिम अमला (55) , श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ।
कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट (53), आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ( 48) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48) भी कैरियर की ढलान पर हैं और उनके भी शतकों के शतक तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं ।
36 वर्ष के कोहली की बात करें तो उनकी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में खेलने की प्रबल संभावना है । उससे पहले भारत को 27 वनडे ही खेलने हैं जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त सितंबर में तीन मैचों की श्रृंखला शामिल है ।
एशिया कप के बाद अक्तूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी । इसके बाद नवंबर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है । इनके अलावा न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक दिवसीय श्रृंखलायें खेलनी हैं ।
इनमें देखना होगा कि कोहली विश्व कप से पहले कितनी द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.