scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलएएफआई ने जेस्विन एल्ड्रिन को विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की हरी झंडी दी

एएफआई ने जेस्विन एल्ड्रिन को विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की हरी झंडी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) लंबी कूद के एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन को इस महीने के शुरू में हुए दो ट्रायल्स में निर्धारित मानक हासिल नहीं करने के बावजूद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आगामी विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की मंजूरी दे दी।

एल्ड्रिन को चार और आठ जुलाई को ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिये बुलाया गया था। उन्हें 15 से 24 जुलाई तक अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिये 8.10 मीटर के करीब की कूद लगाने के लिये कहा गया।

लेकिन वह तिरूवतंनपुरम और पटियाला में क्रमश: 7.99 मीटर और 7.93 मीटर की ऊंची कूद ही लगा सके।

एएफआई ने हालांकि फिर भी उन्हें हिस्सा लेने की अनुमति दी।

एएफआई ने एक बयान में कहा, ‘‘एएफआई ने आज चयन समिति के सदस्यों से सलाह के बाद फैसला किया कि लंबी कूद के एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ओरेगॉन22 के लिये टीम में शामिल किया गया क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को एनआईएस पटियाला में हुए ट्रायल्स में आठ मीटर के करीब की कूद लगायी थी। ’’

एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा, ‘‘हमने उन्हें विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने का मौका दिया क्योंकि उन्होंने पहले ट्रायल में 7.99 मीटर और पटियाला में 7.93 मीटर की कूद लगायी थी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments