द वुडलैंड्स (टेक्सास) 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक खराब मौसम से प्रभावित शेवरॉन चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में दो होल शेष रहते एक ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 61वें पायदान पर बनी हुई हैं।
बैक नाइन (10वें होल) से अपना खेल शुरू करने वाली अदिति बोगी से शुरुआत करने के बाद 16वें होल में बर्डी के साथ पार स्कोर पर पहुंच गयी। उन्होंने इसके बाद तीसरे और चौथे होल में बर्डी लगाकर अपना स्कोर दो अंडर कर लिया।
वह हालांकि इस लय को बरकरार नहीं रख सकी और छठे होल में डबल बोगी के बाद सातवें होल में बोगी कर बैठी जिससे कुल 16 होल के खेल के बाद उनका स्कोर एक ओवर का हो गया। खराब मौसम के कारण आखिरी दो होल का खेल नहीं हो सका।
पहले दिन के खेल के बाद दो बार के एलपीजीए टूर विजेता हेरन रयू और यान लियू सात अंडर का स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.