लास वेगास, 28 मई (भाषा) भारत की ओलंपियन अदिति अशोक ने 18वें होल में डबल बोगी के साथ बैंक ऑफ होप एलपीजीए मैच प्ले गोल्फ टूर्नामेंट के नॉकआउट प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका गंवा दिया।
पहले मैच में पेरिन डेलाकोर के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली अदिति ने अगले मुकाबले में कैरोलिन इंग्लिस को शिकस्त दी।
अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में अदिति ने जेनिफर कुपचो को मुकाबला टाई करने का मौका दे दिया।
अदिति अगर जीत दर्ज करती तो डेलाकोर के खिलाफ प्ले ऑफ में जीत दर्ज करके अंतिम 16 नॉकआउट चरण में जगह बना सकती थी।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.