scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमखेलअदिति लोटे चैम्पियनशिप में संयुक्त सातवें स्थान पर

अदिति लोटे चैम्पियनशिप में संयुक्त सातवें स्थान पर

Text Size:

ओआहू (अमेरिका), 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए लोटे चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में कोई भी बर्डी नहीं कर सकीं लेकिन तेज हवाओं के बीच उन्होंने एक ओवर 73 का कार्ड खेला।

पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलने वाली अदिति का दो दौर के बाद कुल स्कोर चार अंडर है जिससे वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर चल रही हैं।

कोरिया की हयो जू किम ने दूसरे दौर में पांच बर्डी लगायी जिससे वह 36 होल के बाद 10 अंडर के स्कोर पर हैं और एकल बढ़त बनाये हैं। आस्ट्रेलिया की सारा केंप दूसरे स्थान पर चल रही हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments