scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमखेलएशिया कप पर चर्चा के लिये एसीसी बोर्ड की चार फरवरी को बैठक : पीसीबी प्रमुख

एशिया कप पर चर्चा के लिये एसीसी बोर्ड की चार फरवरी को बैठक : पीसीबी प्रमुख

Text Size:

कराची, 23 जनवरी ( भाषा ) एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस साल होने वाले एशिया कप और भारत की भागीदारी पर बातचीत के लिये चार फरवरी को बहरीन में कार्यकारी बोर्ड की बैठक कराने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनुरोध मान लिया है ।

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने लाहौर में मीडिया से कहा कि दुबई यात्रा के दौरान वह एसीसी सदस्यों को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिये राजी करने में कामयाब रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़ा घटनाक्रम है कि एसीसी बोर्ड चार फरवरी को बहरीन में बैठक करेगा जिसमें एशिया कप से जुड़े मसलों पर बात की जायेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मार्च में आईसीसी की बैठक भी है । दुबई में एसीसी सदस्यों से मेरी क्या बात हुई या आगामी बैठकों में मैं क्या करने वाला हूं , इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा । भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध महत्वपूर्ण हैं ।’’

पीसीबी ने पिछले साल एसीसी अध्यक्ष जय शाह के इस बयान पर नाराजगी जताई थी कि भारतीय टीम एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगी और टूर्नामेंट अन्यत्र आयोजित किया जायेगा । उस समय पीसीबी के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने ऐसा होने पर भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments