scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमखेलआन से यंग क्वार्टर फाइनल में, वितिदसार्न उलटफेर का शिकार

आन से यंग क्वार्टर फाइनल में, वितिदसार्न उलटफेर का शिकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने गुरुवार को यहां तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पुरुष एकल में विश्व चैंपियन कुनलावुत वितिदसार्न उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने अमेरिका की 2018 की चैंपियन बेइवेन झैंग को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-19, 14-21, 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

गत चैंपियन और सातवें वरीय थाईलैंड के वितिदसार्न को पहला गेम जीतने के बावजूद हांगकांग के ली च्युक यियू के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में 21-16, 20-22, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

कुनलावुत ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं अच्छा खेला लेकिन अहम मौकों पर मुकाबले को नियंत्रित नहीं कर पाया। मैं प्रत्येक टूर्नामेंट से सीखने की कोशिश कर रहा हूं। यह काफी दबाव वाला मुकाबला था और कभी-कभी आप चीजों को नियंत्रित नहीं कर पाते। ली च्युक आज काफी अच्छा खेला। थोड़ी बेहतर फिटनेस के साथ मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगा।’’

एशियाई खेल और ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के तीसरे वरीय ली शी फेंग भी दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें जापान के कोकी वातानाबे के खिलाफ 14-21, 21-13, 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

आन से यंग को लगातार दूसरे दौर में तीन गेम तक जूझना पड़ा। पहले दौर में थाईलैंड की अनुभवी रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ भी उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए तीन गेम में 16-21, 21-13, 21-16 से जीत दर्ज की थी।

आन से यंग पैर की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि चोट उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शारीरिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में नहीं हूं लेकिन लालच में मैंने चुनौती देने का फैसला किया। मुझे कोर्ट पर काफी दौड़ना पड़ा। मैं मैच के बारे में नहीं सोच रही थी, मेरा ध्यान सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर था। मैं अपने ट्रेनर के साथ अभ्यास कर रही हूं और चोट से पूरी तरह से उबरने की प्रक्रिया भी अच्छी चल रही है।’’

क्वार्टर फाइनल में आन से यंग की भिड़ंत सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगी जिन्होंने उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया की सातवीं वरीय ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया। जिया मिन ने कड़े मुकाबले में सीधे गेम में 25-23, 21-14 से जीत दर्ज की।

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीनी ताइपे की चौथी वरीय ताइ यू यिंग ने थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग को सीधे गेम में 21-12, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता चीन की छठी वरीय ही बिंग जियाओ ने भी आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। उन्होंने थाईलैंड को पोर्नपावी चोचुवोंग को बेहद एकतरफा मुकाबले में 21-6, 21-11 से शिकस्त दी।

क्वार्टर फाइनल में ताइ जू यिंग और ही बिंग जियाओ आमने-सामने होंगी।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments