scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलएएफसी कप मैच के लिये साल्टलेक स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति

एएफसी कप मैच के लिये साल्टलेक स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति

Text Size:

कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) एटीके मोहन बागान और श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के बीच मंगलवार को यहां साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिषद) कप के दूसरे दौर के मुकाबले के लिये स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गयी है।

स्थानीय आयोजन समिति के एक अधिकारी ने बताया कि टिकट 300 रुपये और 500 रुपये के हैं जिन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘लगभग 33,000 सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें से 10,000 सीट मोहन बागान के सदस्यों के लिए हैं और शेष बिक्री के लिये हैं।

मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मोहन बागान के प्रशंसक हमारे खेल को देखने आएंगे। स्टेडियम में बागान के सदस्यों का समर्थन हमें प्रेरित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि उन्हें निराश होकर घर नहीं लौटना पड़ेगा। वे हमारी टीम के खेल का पूरा आनंद उठाएंगे।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments