scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेल3000 मीटर स्टीपलचेसर साबले सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे

3000 मीटर स्टीपलचेसर साबले सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी 3000 मीटर स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले चीन के शियामेन में 26 अप्रैल को होने वाली सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे जिसमें मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मोरक्को के सूफियाने अल बक्काली भी खेलेंगे ।

पेरिस ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कीनिया के अब्राहम किबिवोत भी इसमें नजर आयेंगे जिन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में साबले को हराकर स्वर्ण पदक जीता था ।

साबले पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग फाइनल के बाद पहली बार खेल रहे हैं । डायमंड लीग फाइनल में वह आठ मिनट 17.09 सेकंड का समय निकालकर नौवे स्थान पर रहे थे ।

30 वर्ष के साबले पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14 . 18 सेकंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे ।

वह पेरिस ओलंपिक के टाइमिंग के आधार पर सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं ।

वह कोच्चि में 21 से 24 अप्रैल तक होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगे जो कोरिया में अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में चयन के लिये आखिरी टूर्नामेंट है ।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एशियाई चैम्पियनशिप में चयन के लिये सभी खिलाड़ियों का फेडरेशन कप में खेलना अनिवार्य कर दिया है । इसमें उन्हें ही छूट मिली है जो विदेश में प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं या अभ्यास कर रहे हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments