नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) भारत के 24 खो खो खिलाड़ी भर्ती ट्रायल में सफलता हासिल करने के बाद खेल कोटे से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में शामिल हो गए हैं जिसमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं।
चुने गए खिलाड़ियों में से कुछ मुंबई खिलाड़िज टीम के लिए अल्टीमेंट खो खो लीग में भी खेल चुके हैं जिनमें शेंगल गजानंद मारुति और विसाग एस शामिल हैं।
महिलाओं में मीनू खो खो विश्व कप का हिस्सा थीं जबकि स्वीटी और अनन्या प्रधान ने भारत बनाम मलेशिया द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग लिया था।
भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खो खो खिलाड़ियों के सीआईएसएफ में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.