नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अंडर-17 चैंपियन ज्ञान दत्तू टी इस साल फरवरी और मार्च में खेले जाने वाले डच जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे।
भारतीय टीम में विश्व जूनियर रैंकिंग में छठे नंबर के खिलाड़ी रौनक चौहान, आदर्शिनी श्री और युगल विशेषज्ञ भव्य छाबड़ा और परम चौधरी भी शामिल हैं।
डच जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से दो मार्च तक नीदरलैंड के हार्लेम में जबकि जर्मन जूनियर टूर्नामेंट पांच से नौ मार्च तक मुलहेम एन डेर रूहर में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
पुरुष एकल: रौनक चौहान, ज्ञान दत्तू टी, सूर्याक्ष रावत, प्रणौव राम एन
महिला एकल: आदर्शिनी श्री, तनु चंद्रा, रुजुला रामू, तन्वी रेड्डी एंडलुरी
पुरुष युगल: भव्य छाबड़ा/परम चौधरी, मिथिलेश पीके/विष्णु केदार कोड़े
महिला युगल: प्रगति परिदा/विशाखा टोप्पो, अनाया बिष्ट/एंजेल पुनेरा
मिश्रित युगल: भव्य छाबड़ा/एंजेल पुनेरा, लैरामसांगा सी/विशाखा टोप्पो।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.