scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलहरियाणा के यश ने अंडर-18 भाला फेंक में स्वर्ण जीता

हरियाणा के यश ने अंडर-18 भाला फेंक में स्वर्ण जीता

Text Size:

जमशेदपुर, आठ मई (भाषा) हरियाणा के 17 साल के यश ने चौथे एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) इंडिया ओपन भाला फेंक प्रतियोगिता में रविवार को यहां लड़कों के अंडर-18 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

यहां के जेआरडी टाटा खेल परिसर में यश ने अपने शुरूआती थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 67.42 मीटर की दूरी तय की। यह सितंबर 2019 के बाद अंडर-18 स्तर पर किसी भारतीय एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उन्होंने इसके बाद 65.21, 63.24, 64.05, 65.46 और 57.85 मीटर की दूरी तय की।

इससे पहले लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में दिल्ली की दिशा ने 34.87 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments