scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलहम दस रन पीछे रह गए : हार्दिक पंड्या

हम दस रन पीछे रह गए : हार्दिक पंड्या

Text Size:

मुंबई, 19 मई ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई ।

जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

पंड्या ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम आखिर में दस रन पीछे रह गए । ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की । हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी । इससे यह सबक मिला है कि प्लेआफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं ।’’

मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा ,‘‘ रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है । खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा ।’’

प्लेआफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी । आरसीबी के हरफनमौला मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ हम उस मैच पर नजरें रखेंगे । कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा । इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं । उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी ।’’

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments