नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हंसिनी मथन राजन ने ऑस्ट्रिया के लिंज में आयोजित विश्व टेबल टेनिस युवा कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर -13 बालिका वर्ग में एक स्वर्ण सहित दो पदक अपने नाम किये।
इस टूर्नामेंट का आयोजन एक से तीन मई तक हुआ था।
हंसिनी ने अंडर-13 के रोमांचक फाइनल में रोमानिया की एंड्रिया बाइसू को 11-3, 7-11, 9 -11, 11-0, 11-8 से शिकस्त दी।
अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दक्षिण कोरिया की चोई होशे को 3-0 से मात दी लेकिन सेमीफाइनल में इसी देश की खिलाड़ी यू येरिन से हार के बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भाषा
आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.